हरीश-किशोर के साथ दिल्ली रवाना हुए विजय बहुगुणा, वायरल फ़ोटो ने गर्मायी सियासत

0
1358

देहरादून। राजनीति में कब कोई दुश्मन दोस्त बन जाए, इसका आंकलन बेहद मुश्किल माना जाता है। आज एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिससे उत्तराखंड की सुस्त पड़ी सियासत में उबाल आ गया। कभी एक ही दल की राजनीति करने वाले तीन नेता एक साथ बैठे, इनकी तस्वीर वायरल हुई तो 2016 में हरीश रावत सरकार में हुई टूट की यादें ताज़ा हो गयी। ये फ़ोटो इसलिए भी महत्वपूर्ण है की इसमे गुफ़्तगू कर रहे नेता एक दूसरे के विरोधी खेमों में हैं।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की एक साथ बातचीत करते एक फोटो वायरल हुई। ये तस्वीर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के बाद तीनो नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए।

मार्च 2016 में कांग्रेस की सरकार में हुई बगावत के बाद इन तीनों की ये पहली मुलाकात थी। बताया जा रहा है इस दौरान गिले शिकवों से लेकर राज्य के वर्तमान राजनैतिक हालात तक सभी मसलों पर चर्चा हुई।
इस मुलाकात से राज्य में जहाँ एक और राजनैतिक तापमान बढ़ गया है वहीं इसको लेकर तरह तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। तीनों दिग्गजों के एक साथ दिल्ली जाने को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

ये मुलाकात महज़ इत्तेफाक है या वाकई इसके कुछ राजनैतिक मायने हैं, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद से हाशिये पर चल रहे विजय बहुगुणा एक बार फिर राजनीति के केंद्र में आ गए हैं।