आम आदमी पार्टी ने किया जल जीवन मिशन में घोटाले का दावा, बोली- आठ राज्यों व सेना में ब्लैक लिस्ट है पाइप सप्लाई करने वाली कंपनी

0
92

बरेली : उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपये के घोटाला होने का दावा आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने किया है। इस पर बुधवार को ‘आप’ के जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए आप सांसद के आरोपों की सीबीआइ जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं.जनक प्रसाद ने बताया कि आप सांसद के मुताबिक केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ अभियान के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को 1.20 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया था। लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया।

आठ राज्यों व सेना में ब्लैक लिस्ट है कंपनी

योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप सप्लाई का जिम्मा ‘रश्मि मेटेलिक्स’ कंपनी के पास था। आरोप है कि केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो की जांच में कंपनी फर्जी निवेश व फर्जी शेल कंपनी बनाने में लिप्त थी। मध्य प्रदेश, पंजाब तथा प. बंगाल समेत देश के आठ राज्यों और सेना ने इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्ट किया हुआ है। प्रदेश में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोआर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्टों में कंपनी के पाइप मानक अनुरूप नहीं पाए हैं। बावजूद इसके रश्मि मटेलिक्स को पाइप सप्लाई का काम दिया।

हर काम की लागत करीब 30 से 40 फीसद तक बढ़ी

‘जल जीवन मिशन’ में कई आर्थिक अनियमितताओं के भी आरोप हैं। इसके मुताबिक मिशन के हर काम की लागत करीब 30 से 40 फीसद तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33 फीसद धन खर्च किया है। जबकि केरल ने 0.04 और चेन्नई ने 0.15 फीसद में ही इस काम को पूरा कराया।