विधानसभा में अख‍िलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले- इतिहास में अगर कोई सबसे विफल सरकार हुई तो वह यही है

0
390

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के साथ उप मुख्‍यमंंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। जवाब में सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने भाजपा को इत‍िहास की सबसे असफल सरकार करार द‍िया।

विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि 2017 में सरकार आने के बाद हमने हर जरूरतमंद के लिए जिसे खद्यान से वांछित किया गया था उसे राशन कार्ड उपलब्ध कराया। साथ ही सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश में सभी के लिए खाद्यान के किट के साथ फ्री राशन की भी व्यवस्था की गई।

उप मुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा क‍ि कई केंद्रीय योजनाएं यूपी में आईं, लेकिन सपा ने सुनिश्चित किया कि उन्हें कभी लागू नहीं किया जाए। लोगों ने इसे देखा और उन्हें वोट दिया। हम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, 1 करोड़ से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन दिए हैं। सपा सरकार गरीबों के लिए नहीं है, यह गैंगस्टरों और माफियाओं के लिए है।

आज तक के इतिहास में अगर कोई सबसे विफल सरकार हुई है तो वह यह सरकार है। प्रदेश में अराजकता का माहौल, ध्वस्त कानून व्यवस्था, सामूहिक बालात्कार, नफरत, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली, विकास रोकने वाली, महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाने वाली यह सरकार है।

नीति आयोग के अनुसार, यूपी शिक्षा में नीचे से चौथे स्थान पर है। स्वास्थ्य में, यह अंतिम है। यूपी देश में गरीबी की संख्या बढ़ाने वाले सबसे बड़े राज्यों में से एक है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन घोटाले में यूपी सबसे आगे है। नवोन्मेष में 14वें स्थान पर है।

नीत‍ि आयोग के अनुसार चौथे नंबर पर राज्य के साथ भुखमरी सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। फर्जी मुठभेड़ों, साइबर अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, हत्या, दलितों के खिलाफ अपराध, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी, वित्तीय अपराध, राज्य नंबर 1 पर है।