गुजरात के स्थानीय निकाय उपचुनाव में भाजपा को मिली एकतरफा जीत

0
157

अहमदाबाद । गुजरात में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को मिली सफलता का उफान आज भी कायम है। स्थानीय उपचुनावों में मिली पार्टी को सफलता इसी तरफ इशारा करती है। दो नगर पालिका और एक महानगर पालिका में भाजपा को एकतरफा जीत मिली है।

गुजरात में स्थानीय निकायों के कुछ वार्डों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है। अमरेली जिले की धानेरा नगरपालिका के अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के जबराजी राजपूत साढ़े छह सौ मतों से विजयी हुए हैं। बगसरा नगर पालिका के पांच वार्डों के चुनावों में चार पर जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब रही है।

जूनागढ़ महानगर पालिका के तीन वार्डों के लिए होने वाले उप चुनावों के लिए कांग्रेस के चार नेताओं ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन मतदान से पहले ही इन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिन लोगों ने नाम वापस लिए हैं, उनमें मानाजबेन, हसीनाबेन, अकरम भाई और असलम इब्राहिम शामिल हैं। इससे भाजपा के तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।