वेस्ट बंगाल में जारी राजनीति पर बोले दिल्ली के सीएम – ‘ये समय राज्य सरकारों से लड़ने का नहीं है’

0
193

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने और नई सरकार बनने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच राजनीतिक जंग जारी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता के टकराव के बीच में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- ‘ये समय राज्य सरकारों से लड़ने का नहीं है।’

जानें- पूरा मामला

पिछले दिनों चक्रवाती तूफान यास की बैठक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच शुरू हुआ टकराव जारी है। अब मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के केंद्र सरकार के तबादले के आदेश और ममता बनर्जी द्वारा मुख्य सचिव को रिलीव नहीं करने से निर्णय का विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी और मोदी सरकार में चल रहे टकराव के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ताजा बयान दिया है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ट्वीट किया है- ‘ये समय राज्य सरकारों से लड़ने का नहीं है, सबके साथ मिलकर करोना से लड़ने का है। ये समय राज्य सरकारों की मदद करने का है, उन्हें वैक्सीन उपलब्ध करवाने का है, सभी राज्य सरकारों को साथ लेकर एक होकर टीम इंडिया बनकर काम करने का है। लड़ाई झगड़े और राजनीति करने को पूरी ज़िंदगी पड़ी है।’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा तलब किए जाने के बावजूद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय दिल्ली नहीं गए। अलपन बंदोपाध्याय को सुबह 10 बजे तक दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित स्टाफ और ट्रेनिंग ऑफिस में रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं गए। इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वर्तमान परिस्थिति में उन्हें रिलीव करना संभव नहीं है।