शहीद की पत्नी को गृहमंत्री ने दिल्ली में दिया पुलिस पदक

0
281

बांसडीह (बलिया) : क्षेत्र के नारायणपुर निवासी शहीद विजेंदर बहादुर सिंह के बलिदान के उपरांत उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक का पुरस्कार उनकी पत्नी सुष्मिता सिंह को गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किया।

आयोजन 17 जुलाई को रुस्तम स्मृति व्याख्यान विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया था। समारोह में शहीद के पिता अशोक सिंह भी मौजूद थे। बीएसएफ 192 बटालियन के मुख्य आरक्षक विजेंद्र बहादुर सिह जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीओपी नाका ड्यूटी में तैनात थे। 13 सितंबर 2017 की रात पाक रेंजरों की तरफ से हुई गोली-बारी में शहीद हो गए। मरणोपरांत यह वीरता पुरस्कार मिलने पर गांव के लोग भी गौरवान्वित हैं। शहीद की पत्नी को कृषि विभाग में नौकरी मिली है। शहीद के पिता ने बताया कि देश के लिए हमने अपना बेटा खोया लेकिन उसकी वीरता के लिए जब यह पुरस्कार मिला जो लगा मेरा बेटा सामने आकर खड़ा हो गया है। सम्मान के लिए उन्होंने केंद्र सरकार की भी सराहना की।