त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्‍त पद पर निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां कल होंगी रवाना, 150 बूथों पर होगा चुनाव

0
204

वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 11 जून को ब्‍लाकों से रवाना होंगी। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया गया है। जिले में ग्राम प्रधान के रिक्‍त एक पद, जिला पंचायत के एक पद व ग्राम पंचायत सदस्‍य के 207 रिक्‍त पदों पर चुनाव के लिए जिले में 66 मतदान केंद्र व 150 बूथ बनाए गए हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि पंचातय चुनाव को सकुशल संपन्‍न कराने के लिए सभी बूथों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगी वहीं सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे।

ब्‍लाकवार बू‍थ का निर्धारण

पिंडरा में प्रधान के लिए एक व सदस्य के लिए दो बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार चोलापुर में ग्राम प्रधान के लिए एक व ग्राम पंचायत सदस्‍य के लिए बनाए गए आठ बूथ पर वोटर मतदान करेंगे। चिरईगांव में जिला पंचायत सदस्य के लिए 22, ग्राम प्रधान के लिए एक व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए छह बूथ निर्धारित किए गए हैं। चिरईगांव ब्‍लाक में सर्वाधिक 29 बूथ होंगे। सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन व बड़ागांव में सदस्यों के लिए क्रमश: नौ, छह, 18 व 12 बूथ बनाए गए हैं। इस तरह रिजर्व समेत जिले में कुल 173 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। हालांकि बूथ के लिए 150 ही रवाना होंगी।

आठ जोन व 41 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट

चुनाव पर नजर रखने के लिए आठ जोनल व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को सकुशल चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बुधवार को ही मतदान केंद्रों का जायजा भी लिया। साथ ही कमियों को मौके पर ठीक भी कराया है।