पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्र्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बाेले- लाल किला घटना की हाे जांच

0
105

बरेली। पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि विगत 26 जनवरी को लाल किला पर जो घटना हुई, उसकी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। आरोप लगाया कि यह सरकार भाजपा की नहीं बल्कि कंपनी की है।

भाकियू नेता टिकैत बुधवार की रात अमरिया क्षेत्र के गांव बढ़ापुरा स्थित गुरुद्वारा में पहुंचे। रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार सुबह उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। इसके पश्चात शहर में आकर गौहनिया चौराहा के निकट एक निजी प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। निजी यात्रा पर आए टिकैत ने इस दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि 26 जनवरी को नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के आंदोलन में 25 लाख किसान और चार लाख ट्रैक्टरों के साथ ही पांच-छह लाख तिरंगा झंडा था।

सरकार को राष्ट्रीय ध्वज से कोई लगाव नहीं। लाल किला की घटना क्यों हुई, कैसे हुई, इसकी किसी एजेंसी से जांच होनी चाहिए। आरोप लगाया कि यह कंपनी की सरकार है। पार्टी के बड़े नेता तो कैद में हैं। भाजपा की सरकार होती तो उससे कुछ बात होती। बातचीत के दौरान पांच सितंबर को महारैली करने और उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम बंगाल जैसी दवाई देने की बात कही।