बताएं अखिलेश, आतंकियों का मुकदमा वापसी से कौन सा बना सामाजिक सौहार्द : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

0
82

वाराणसी । भाजपा ज्वॉइनिग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत वाजपेयी सोमवार को बनारस में थे। इस दौरान सपा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। कहा कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो बड़ी संख्या में बम ब्लास्ट में शामिल आरोपितों के मुकदमे वापस लिए गए। तब कि सरकार की ओर से यह दलील दी गई कि इससे सामाजिक सौहार्द बनेगा। अब वक्त आ गया है कि अखिलेश स्पष्ट करें जिन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए उससे कौन सा सामाजिक सौहार्द बना।आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर दोबारा टूटा है।आजमगढ़ में देसी शराब पीने से अचानक कई की हालत बिगड़ी, नौ लोगों ने तोड़ा दम, परिजन बोले- प्रशासन लापरवाहयह भी पढ़ेंयह भी बताएं कि सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित जिसे फांसी की सजा सुनाई गई थी उसका पिता उनके कार्यालय में क्या कर रहा था। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सपा हमेशा से आतंकवादियों की समर्थक रही है। इस चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। सातवें चरण का मतदान समाप्त होने पर सपा की झोली में 100 सीट भी नहीं होगी। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भाजपा की जीत पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
लक्ष्मीकांत बाजपेई दावा किया कि भाजपा की सीटें 300 के पार जाएंगी। कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव के प्रारंभ में ही ऐसा बयान दिया जो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठाता है।नितीश यादव का अपनी चाची प्रतिमा यादव से पारिवारिक विवाद चल रहा था।जौनपुर के सिंगरामऊ में भूमि विवाद में चाची और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्यायह भी पढ़ेंकहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में 400 सीटों पर जीत का दावा किया था। ऐसे में अखिलेश से सवाल यह पूछा गया कि आखिर वह कौन सी तीन सीट है जिस पर उनकी पार्टी हार रही है जिसका जवाब उनके पास में एक था। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि भाजपा के नीतियों सिद्धांतों पर बड़ी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे हैं। एक बार फिर सपा से भाजपा में शामिल हुए एमएलसी शतरूद्र प्रकाश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा व बसपा के साथी ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भाजपा का दामन थाम रहे हैं। लक्ष्मीकांत ने सभी का स्वागत करते हुए संगठन की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों समर्थन में काम करने का अनुरोध किया।