त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : वाराणसी में ग्राम प्रधान के रिक्त तीन पदों के लिए नामांकन कल से

0
87

वाराणसी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में ग्राम प्रधान के रिक्त तीन पद पर चुनाव के लिए दस बूथ बनाए जाएंगे। ग्राम प्रधान के रिक्त तीन पदों में चिरईगांव ब्लाक के सरैया नम्बर-2, सेवापुरी ब्लाक के देईपुर व ब्लाक हरहुआ के इंदवार में चुनाव होने हैं। इसके अलावा रिक्त 149 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए भी पर्चे दाखिल होंगे।

नामांकन की प्रक्रिया 12 दिसम्बर से ब्लाक पर शुरू होगी। वोटिंग 20 दिसम्बर को निर्धारित है। वोटो की गिनती 21 दिसम्बर को होनी है।

ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव के लिए आरओ व एआरओ की तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पहले ही कर दी गई है।

दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी आरओ को निर्देशित किया गया है कि बूथो का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करे लें। पद आगे खाली न रहे इसकी कोशिश की जाए। प्रधान से संपर्क साध कर रिक्त ग्राम पंचायत की सीट पर भी उम्मीदवार को खड़ा कराने की कोशिश हो ताकि ग्राम पंचायते अपना दायित्व सही ढंग से बिना किसी बाधा के पूर्ण कर सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि गांव में वोटिंग सकुशल संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिशित कराएं। बूथों की पड़ताल कर लें। अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए । पंचायत चुनाव हर हाल में सकुशल व बिना किसी बाधा के संपन्न कराएं।