केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा- अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालेगी सरकार

0
190

हरदोई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध के हालात हैं। तालिबान सत्ता पर काबिज हो गया है। केंद्र सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है। वहां से सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला जाएगा।

सोमवार को लखनऊ से जन आशीर्वाद यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का हरदोई सीमा से लेकर जगह जगह स्वागत किया गया। भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक के बाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार पर अफगानिस्तान के मामले में चुप्पी साधने के आरोप पर कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रश्न और उत्तर स्वयं ही विरोधाभासी होते हैं। ऐसे लोगों को स्थिति पता नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित निकालने का काम करेगी।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी पार्टियां जातिवाद की राजनीति करती है। सपा-बसपा के आदर्श विकास दुबे है, जिसे लेकर इनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं। विकास दुबे अपराधी था, उसने ब्राह्मणों की हत्या की है। प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां हंगामा कर सदन नहीं चलने देती। इसके बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर जरूरी संधोशन किया है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से फुटकर महंगाई दर घटी है। इससे आम आदमी को राहत मिलेगी। इससे पहले उन्होंने भाजपा कार्यालय पर जनआशीर्वाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की उपलब्धियां गिनाई। हरदोई लोकसभा से सांसद जयप्रकाश रावत, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, राज्यसभा सांसद अशोक रावत, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, सवायजपुर से विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू आदि मौजूद रहे।