बहुत ही सस्ते में मिल जाएगा Flight Ticket, ये है एकदम धांसू ट्रिक, जानें और हजारों रुपये बचाएं

0
93

नई दिल्ली। हवाई यात्रा काफी महंगी होती है लेकिन जरा सोचिए अगर आपके कोई ट्रिक अपनाने से आपको फ्लाइट टिकट सस्ते (Cheap Flight Ticket) में मिल जाए तो खुशी होगी या नहीं! जरूर खुशी होगी। तो आज हम इस आर्टिकल में आपकी खुशी को बढ़ाने वाली जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आप फ्लाइट टिकट को सस्ते दामों (Flight Ticket At Cheap Rate) में खरीदने की ट्रिक के बारे में जानेंगे।

हालांकि, इससे पहले हम आपको इस ट्रिक के बारे में बताएं कि यह काम कैसे करती है, उससे पहले यह जान लीजिए कि प्लाइट टिकट का किराया तय कैसे होता है। दरअसल, फ्लाइट के टिकट का किराया फिक्स नहीं होता है। यह बदलता रहता है। फ्लाइट की टाइमिंग, सीटों की उपलब्धता, रूट पर फ्लाइट्स की संख्या, आपके टिकट बुक करने का समय आदि कई फैक्टर्स होते हैं, जिससे आपकी फ्लाइट का किराया घटता बढ़ता रहता है।

फ्लाइट टिकट डायनामिक किराये पर आधारित होते हैं। आपको कभी फ्लाइट के लिए एकदम फिक्स कीमत का टिकट नहीं मिलता है। कभी वह ज्यादा कीमत में मिलेगा तो कभी कम कीमत में मिलेगा। हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली कंपनियां फ्लाइट टिकट किराए को अपने हिसाब से घटाती और बढ़ाती रहती हैं। ऐसे में आपको यह समझना पड़ेगा कि आखिर कंपनियां कब किराए को घटाती हैं और कब कराए को बढ़ाती है।

सस्ते में कैसे लें फ्लाइट टिकट?

अगर आप तत्काल यात्रा करना चाहते हैं यानी आप चाहें कि आप अभी कहीं की हवाई यात्रा करें तो बिल्कुल संभव है कि आपको हवाई यात्रा का टिकट ज्यादा दाम पर मिलेगा जबकि अगर आप समान रूट पर अब से 20 दिन, 30 दिन या और उससे बाद की यात्रा के लिए टिकट बुक करेंगे तो आपको वही टिकट कम दाम में मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।

लेकिन, यहां यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि भविष्य के लिए जिस समय का टिकट बुक कर रहे हैं, उस समय कोई त्योहारी सीजन न हो। अगर त्योहारी सीजन होता है तो फिर हो सकता है कि आपको टिकट ज्यादा या सामान्य दाम पर ही मिले। अब इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं और दिल्ली से मुंबई के टिकट का किराया चेक करते हैं।

दिल्ली से मुंबई का टिकट

हमें 12 जनवरी की शाम करीब 4 बजे ‘एयर इंडिया’ की वेबसाइट पर दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट (Delhi To Mumbai Flight Ticket) का टिकट चेक किया। हमें 12 जनवरी के लिए 5,954 रुपये में टिकट शो हुआ। वहीं, जब हमने इसी समय 27 जनवरी के लिए दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट का टिकट चेक किया तो यह कुल 2476 रुपये में शो हुआ। यह किराया इकोनॉमी क्लास के टिकट का है।