मेकअप कर रहीं थीं शाहरुख़ की बेटी सुहाना, फोटो हुईं वायरल

0
327

नई दिल्ली । हिंदी सिनेमा की फेमस स्टार किड सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. सुहाना के डेब्यू की खबरें आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं और इसी बीच सुहाना की एक और नई फोटो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है और सुहाना इस फोटो में अपने बाल संवारती रही हैं. वहीं इंस्टाग्राम के एक फैनपेज पर इस फोटो को साझा किया गया है. आपको बता दें कि सुहाना द्वारा हाल ही में लंदन के आर्डिगली कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अब वह अंग्रेजी शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ से एक्टिंग में डेब्यू करेगी.

सुहाना के एक फैनपेज द्वारा एक हालिया फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. सुहाना की इस फोटो पर कुछ लोग अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते हुई नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आप बिलकुल रॉयल प्रिंसेस लग रही हो तो वहीं एक यूजर का कहना रहा कि कुछ दिन बाद तो तुम्हें शादी ही करनी है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुहाना अंग्रेजी शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ में एक्टिंग करती हुईं नजर आएंगी और इस फिल्म के निर्देशक सुहाना के सहपाठी थियो जिमेनो हैं. जिमेनो द्वारा फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है जिसमें सुहाना देखने को मिल रही हैं. वहीं इस फिल्म में सुहाना के अलावा रॉबिन गोनेला भी नजर आ रहे हैं. वहीं इससे पहले सुहाना रंगमंच के एक नाटक में मुख्य भूमिका में अपने अभिनय का प्रदर्शन पहले ही कर चुकी हैं और अब सभी को उनके इस ऑन स्क्रिन डेब्यू का इंतजार भी बेसब्री से है.

न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरा मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 65 रन हराया है। इसी सीरीज का पहला मैच मेजबान श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता था, लेकिन अब ये सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने भी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत का खाता खोल लिया है।

इस मुकाबले का साथ हैरान करने वाली बात ये रही कि न्यूजीलैंड ने पांच दिन तक अपनी पहली पारी को पूरा नहीं कर सकी, क्योंकि 100 से ज्यादा ओवर का मैच बारिश की वजह से बाधित हो गया था। इस तरह श्रीलंका के 244 रन पर ऑल आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने लगातार बल्लेबाजी की और 6 विकेट खोकर 431 रन पर पारी की घोषणा कर दी। इसमें टॉम लाथम और बीजे वाटलिंग ने शतक भी लगाए।

खेल के पांचवें दिन के करीब 80 ओवर में श्रीलंकाई टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए विकेट बचाने थे, लेकिन टीम 122 रन पर ऑल आउट हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि कोलंबो में ऐसा तीसरी बार है जब श्रीलंकाई टीम पारी और रनों के अंतर से कोई टेस्ट मैच हारी है। यहां तक कि दो बार तो खुद कीवी टीम ने श्रीलंका को मात दी है।

श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला ने 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा रन नहीं बना सका। यहां तक कि चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। इसी मुकाबले की पहली पारी में भी तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।

पारी और रन से श्रीलंका को श्रीलंका में हराने वाली नॉन एशियन टीमें

ऑस्ट्रेलिया – पारी और 38 रन, केंडी 1983

न्यूजीलैंड – पारी और 61 रन, कोलंबो CCC 1984

साउथ अफ्रीका – पारी और 208 रन, कोलंबो 1993

न्यूजीलैंड – पारी और 65 रन, कोलंबो 2019