भोपाल में मिले 124 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

0
309

भोपाल। देश-प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना की दूसरी लहर के सुस्‍त पड़ने के साथ संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। सोमवार को भोपाल में कोरोना के 124 नए मरीज मिले। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी बताया कि कुल 6904 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 1.79 फीसद रही। इससे एक दिन पहले भोपाल में 7957 सैंपल की जांच में 131 लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को भोपाल में 178 लोग कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक सोमवार को भोपाल में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई।

प्रदेश के नौ जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज
मध्‍य प्रदेश में रविवार को नौ जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। दूसरी लहर में आलीराजपुर प्रदेश का ऐसा जिला है जहां अब कोई सक्रिय मरीज नहीं है। बाकी 51 जिलों में मिलाकर 8,860 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 43 फीसद अस्पतालों में भर्ती हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। बुलेटिन के अनुसार रविवार को अलग-अलग लैब और रैपिड किट से 75,034 सैंपल की जांच की गई। इसमें कोरोना संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह संक्रमण दर रविवार को 0.76 फीसद रही। पिछले छह दिन से संक्रमण दर एक फीसद से नीचे है। 35 मरीजों की मौत रविवार को हुई है, जबकि 1782 स्वस्थ हुए हैं।

इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज
आगर मालवा, आलीराजपुर, बुरहानपुर, डिंडोरी, गुना, कटनी, खंडवा, टीकमगढ़ और विदिशा।