प्रदेश में कोरोना की चाल बढ़ा रही चिंता, साढ़े चार सौ से ऊपर पहुंचा सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा

0
77

भोपाल । प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र और भूमि से जुड़े दस्तावेज के लिए लोगों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विद्यार्थियों को स्कूल में ही जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सिंगल सिटीजन डाटाबेस को लेकर समीक्षा बैठक में व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होने के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पहले से कोरोना की चाल डरा रही है। बीते दो हफ्ते से रोजाना औसतन 45 से 50 संक्रमित मिल रहे हैं। जिसकी वजह से सक्रिय संक्रमित 454 हो गए हैं। फरवरी माह के बाद यह बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की यह स्थिति तब है, जब रोजाना सिर्फ 5500 से 7200 जांचें ही हो रही हैं, जो जिलों की आबादी के अनुरूप बहुत कम है। बुधवार को प्रदेश में 49 नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले मंगलवार को 80 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। यही वजह है कि सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंता पैदा करने वाली है। हालांकि, मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में राहत की बात यह रही कि 52 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। सबसे अधिक संक्रमित इंदौर व भोपाल में मिल रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर
जून 2022—-संक्रमित—-ठीक हुए—-सक्रिय संक्रमित
10—-50—-42—-283
11—-79—-57—-305
12—-59—-35—-329
13—-62—-13—-364
14—-43—-25—-381
15—-57—-45—-393

16—-60—53—-400
17—-71—-50—-421
18—-65—-70—-415
19—-62—-57—-420
20—-71—-56—-435
21—-80—-58—-457
(नोट: ये आंकड़े हेल्थ बुलेटिन से लिए गए।)
फैक्ट फाइल
49 संक्रमित 22 जून को मिले

10,43,736 अब तक मिले
10,740 मौतें अब तक हुई
52 संक्रमित ठीक हुए एक दिन में
10,32,542 ने अभी तक कोरोना को मात दी
454 सक्रिय संक्रमित हैं प्रदेश में
98.93 प्रतिशत है ठीक होने की दर
7,691 सैंपल लिए थे 21 जून को
7,144 सैंपलों की जांच की
0.69 प्रतिशत है संक्रमण दर

47177 बिस्तर खाली
0.05 प्रतिशत भरे
टीकाकरण की स्‍थिति
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
98.20 प्रतिशत को पहली डोज लगी
97.28 प्रतिशत को दोनों डोज लगी
15 से 17 वर्ष के किशोर
86.92 प्रतिशत को पहली डोज लगी

67.97 प्रतिशत को दोनो डोज लगी
12 से 14 वर्ष के किशोर
74.72 प्रतिशत को पहली डोज लगी
38.10 प्रतिशत को दोनो डोज लगी
12 करोड़ डोज टीके की अब तक लगाई
17.31 लाख सतर्कता डोज लगाई

उन्होंने कहा कि सभी लोगों के आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जाए। जिन प्रदेशवासियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है और जो बाकी रह गए हैं, उनकी जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध रहे। योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं, कमियों और हितग्राहियों की परेशानियों को चिह्नित करने की व्यवस्था भी विकसित की जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि समग्र डाटाबेस को विस्तार दिया जाएगा। इसमें पंजीकृत नागरिकों का ई-केवाईसी किया जाएगा। इससे सदस्य को प्राप्त योजनाओं के लाभ की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। अब तक लगभग 48 लाख जाति प्रमाण पत्र की समग्र के साथ मैपिंग पूरी हो गई है। बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं में समग्र का उपयोग सुनिश्चित करने, विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए एकल फार्म बनाए जाने और विवाह प्रमाण पत्र बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया को समग्र पोर्टल पर विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अमित राठौर, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम नंदकुमारम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।