कांग्रेस में मेल-मुलाकात का दौर, जीतू पटवारी के घर पहुंचे अरुण यादव-सज्जन वर्मा

0
230

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस में सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। असंतोष के स्वर के बीच अचानक नेताओं के बीच मेल-मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मिलने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव उनके घर पहुंचे। दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव संजय कपूर ने बुधवार को दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की थी। उनके दिल्ली पहुंचने के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर अरुण यादव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे। यहां तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई।

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को रीवा का प्रभारी बनाए जाने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह खफा हैं। वहीं, यादव ने ग्वालियर के हिंदू महासभा के पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में लेने पर आपत्ति जताई थी। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव संजय कपूर की अजय सिंह और अरुण यादव से मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, कपूर ने नईदुनिया से चर्चा में असंतोष की बात से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि यह सामान्य मुलाकात थी। प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठन के कयासों पर कहा कि गुण-दोष के आधार पर जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कपूर के नेताओं से मिलने को सामान्य घटनाक्रम करार दिया।

उधर, गुरुवार को अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल स्थित आवास पहुंचे और करीब दो घंटे रहे। इस दौरान विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भोज के अलावा तीनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा हुई। यादव ने इन मुलाकातों को सौजन्य भेंट करार देते हुए कहा कि पार्टी में कहीं कोई असंतोष नहीं है। वहीं, पटवारी ने नेताओं के बीच मेल-मुलाकात और असंतोष को लेकर कहा कि आपस में बैठकर बात करना गलत नहीं है। मैंने भी सज्जन सिंह वर्मा और अरुण यादव को भोज पर बुलाया था। पूरी पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के नेतृत्व में एकजुट हैं और फिर सरकार बनाएंगे।