‘नेमावर कांड पर भ्रम फैलाएगी कांग्रेस, लोगों को हकीकत बताएं’

0
96

भोपाल । उपचुनाव को लेकर अनुसूचित जनजाति वर्ग का विश्वास जीतने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात आदिवासी संगठनों के नेताओं के साथ चर्चा की। आदिवासी आबादी खंडवा लोकसभा के नतीजों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगी, इसलिए इन नेताओं से समाज की समस्याओं का निराकरण प्रमुखता से करने को कहा गया है। वहीं अजजा के लिए आरक्षित जोबट विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस से छीनने की रणनीति पर विचार किया गया। पार्टी नेताओं के मुताबिक बैठक में आदिवासी विधायकों के अलावा भाजपा अजजा मोर्चे के नेता भी इस बैठक में शामिल हुए।

मोर्चे के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और प्रदेशाध्यक्ष कल सिंह भाभर की मौजूदगी में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जिस आदिवासी समाज से चुनकर आए हैं, उनके बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। समाज में यह संदेश न जाए कि आपने उनसे दूरी बना ली है। बैठक में नेमावर कांड का उदाहरण देते हुए कहा गया कि ऐसी घटनाओं से सावधान रहें। कांग्रेस ऐसे मामलों में भ्रम फैलाने का काम करेगी और माहौल खराब करेगी। इसकी हकीकत से लोगों को अवगत कराएं।

लोगों को जयस से सावधान करें : इसी तरह आदिवासी युवा संगठन (जयस) से भी लोगों को सावधान करने की बात बैठक में कही गई। नेताओं से कहा गया कि आदिवासी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं और उन्हें यह भी बताएं कि यह भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

संगठन महामंत्री से मिले कृष्णमुरारी मोघे

खंडवा लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे ने संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की है। खंडवा लोकसभा सीट के प्रबल दावेदारों में शामिल मोघे ने कहा कि भाजपा संगठन कार्यकर्ता की आवाज पर फैसला करता है। पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष चौहान की दावेदारी पर मोघे ने कहा कि सबकी अपनी राय हो सकती है। संगठन सभी पहलू पर विचार करने के बाद फैसला करता है।

संगठन और सत्ता का नेतृत्व करेगा फैसला : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया ने कहा है कि हमारे लिए भाजपा संगठन और सत्ता का नेतृत्व जो भूमिका तय करेगा, वह हमें मंजूर होगी। दंडोतिया निगम-मंडल में नियुक्तियों को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समय आने पर सब होगा। हमने प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनवाई थी। सरकार बेहतर काम कर रही है। सिंधिया जी का केंद्र में मंत्री बनना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।