भोपाल में कोरोना टीके की किल्‍लत, एक दिन पहले हुआ था रिकॉर्ड टीकाकरण, दूसरे दिन आधे भी नहीं लगे

0
241

भोपाल । कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू होने के बाद से लेकर अब तक पहली बार ऐसा हुआ है, जब भोपाल में टीका के करीब डेढ़ हजार डोज ही बचे हैं। यह टीका अलग-अलग अस्पतालों रखा है। टीका खत्म होने की वजह से भोपाल में गुरुवार को सिर्फ 15,035 लोगों को ही टीका लग पाया, जबकि इससे एक दिन पहले 40,244 लोगों को टीका लगाया गया था। इसमें पहला और दूसरा डोज लगवाने वाले शामिल थे।

टीका कम होने की वजह से गुरुवार को टीकाकरण के लिए 18 से 44 साल वालों के लिए ऑनलाइन स्लॉट कम खोले गए थे। पहले से ऑनलाइन बुकिंग होने की वजह से ज्यादा लोग नहीं पहुंचे, जिससे लोगों को परेशानी नहीं हुई। हालांकि, 45 साल के ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए कुछ जगह टीका कम पड़ा तो दूसरे केंद्रों से बुलाया गया। इसके अलावा नगर निगम के अधीन जोनवार कुछ टीमें टीकाकरण कर रही थीं, लेकिन टीका नहीं होने की वजह से यह टीमें भी क्षेत्र में नहीं गईं।

आज टीका आने की उम्मीद, लेकिन कल सिर्फ दूसरा डोज लगेगा

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि शुक्रवार को भोपाल जिले को टीका के करीब 18 हजार डोज मिलने की उम्मीद है, लेकिन जरूरत के लिहाज से यह बहुत कम है। इस कारण शनिवार और सोमवार को टीके का सिर्फ दूसरा डोज ही लगाया जाएगा। शुक्रवार को भी किसी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा। उच्च जोखिम वाले समूहों के टीकाकरण के लिए जरूर तीन से चार मोबाइल टीमें बनाई जा सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार से मिलने वाले टीका का उपयोग भी जरूरत के अनुसार 18 से 44 साल वालों के लिए किया जाता है। बाद में इसे समायोजित कर लिया जाता है।