मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, कश्मीर को अस्थिर करना चाहते हैं कांग्रेस और दिग्विजय सिंह

0
217

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह द्वारा धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडित फिर वापस कश्मीर लौट रहे हैं, जो दिग्विजय सिंह जैसे नेता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। दिग्विजय धारा 370 का समर्थन कर कश्मीरी पंडितों और हिंदूओं को डरा रहे हैं। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह कश्मीर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत के बयानों की तुलना दिग्विजय सिंह से करना निरर्थक है। भागवत जी या भाजपा मुसलमानों की विरोधी नहीं हैं। हमारा विरोध उस मानसिकता और विचारों से है, जो देश में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और आतंकवाद को पनाह देते हैं।

मंत्री मिश्रा ने कहा कि कोविड19 के मामले में मध्य प्रदेश में रोजाना सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 516 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि नए पाजिटिव केस 242 आए हैं। संक्रमण दर घटकर अब 0.34 % हो गई है जबकि रिकवरी दर 98.41% है। दतिया सहित प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला करने और काबू पाने के बाद अब शिवराज सरकार प्रदेश को इसके प्रभाव से जल्द उबारना चाहती है।