नाडा के दल ने भोपाल में 35 भारतीय कैनो खिलाडि़यों के सेंपल लिए

0
706

भोपाल। 28 सितंबर से ईरान के तेहरान में शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय कैनो चैंपियनशिप के लिए राजधानी के छोटे तालाब पर चयन ट्रायल रविवार से प्रारंभ हो गया है। सोमवार को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की दो सदस्यीय टीम ने ट्रायल में भाग ले रहे शीर्ष वरीय 35 खिलाड़ियों के रेंडम सेंपल लिए है। मंगलवार को तीन दिवसीय कैंप समाप्‍त हो गया है। अब चयन समिति भारतीय टीम का चयन करेगी।

नाडा से श्रुति रिचा और डॉ.शिव कुमार जयंत दो दिनों से भोपाल में है, उन्होंने खिलाड़ियों के सेंपल लिए साथ ही उन्होने खिलाड़ियों को जरुरी समझाइश भी दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य अपने देश के खिलाड़ियों को प्रतिबंधित ड्रग के उपयोग करने से बचाना है, कई बार अनजाने में भी खिलाड़ी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन कर लेते है। इसलिए खिलााड़ियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कोच व अपने चिकित्सक की सलाह पर ही किसी दवा का सेवन करे। मप्र कयाकिंग एंव कैनोइंग संघ के मयंक ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डोपिंग में पकड़ाने पर खिलाड़ी के साथ ही देश की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। इसलिए नाडा की टीम ने खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझाया कि किसी भी इवेंट में सेंपल लेने पर परेशान न हो, बल्कि अपने खेल पर ध्यान दे। कई बार खिलाड़ी सेंपल लेने के बाद नर्वस हो जाते और इससे उनका खेल प्रभावित होता है। खिलाड़ियों को इसका अभ्यस्त होना चाहिए। यह अब खेल का एक हिस्‍सा बन गया है। इसलिए सभी खिलाडि़यों को इसका अभ्‍यस्‍त होना चाहिए। नाडा के दोनों सदस्यों ने बेहतर तरीके से खिलाड़ियों से मिले और उन्हें उचित सलाह दी है।

छोटे तालाब पर खिलाडि़यों ने दिखाया अपना कौशल

छोटे तालाब पर भारतीय कयाकिंग एंव कैनोइंग संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल में देशभर के के 95 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने शिरकत की। दो दिनों से भोपाल का मौसम भी सुहाना होग गया है। बारिश के बीच भी खिलाड़ी अभ्यास में जुटे रहे। इसी ट्रायल के आधार पर भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय कयाकिंग एंव कैनोइंग एसोसिएशन के महासचिव प्रशात कुशवाह ने कहा कि बारिश के मौसम के बाद भी खिलाड़ियों ने अपना खेल कौशल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।