चंद्रशेखर आजाद नगर मे कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया कृषि एग्रो कंपनियों का

0
557

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय श्री कमल पटेल के समस्त निर्देशानुसार अलीराजपुर जिले में रस्सी बीच की गुणवत्ता कालाबाजारी रोकने हेतु जिले डिप्टी डायरेक्टर रंजीत डावर, एसडीओ अनिल आवास्या, चंद्रशेखर आजाद नगर एसडीओ मानसिंह चंगोड, उदयगढ़ एसडीओ संदीप रावत आरएइयो सुनील चरपोरा के दल के द्वारा शनिवार को नगर के गुजरात एग्रो एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। फर्म के दस्तावेजों की सुक्षमता से जांच पड़ताल कर कृषि विभाग के रिकॉर्ड से मिलान कराया गया । फर्म पर नवकार कंपनी का बॉलगार्ड B G 2, का सैंपल लिया गया दस्तावेजों की छानबीन करने पर फर्म के संचालक द्वारा भारी अनियमितता करना पाया गया। फर्म के प्रोपराइटर अदेसिंह पिता अमनसिंह ग्राम मायावती तहसील भाभरा द्वारा बताया गया कि नवकार कंपनी उत्पादित कपास का बोलगार्ड बिजी सेकंड कुल मात्रा 1380 पैकेज ( 6 कुंटल 21 किलो ग्राम) उमाएग्री जेमेनिच्स B G ,107 बालाजी चेंबर रेलवे क्रॉसिंग एडर जिला सबरकाटा हिम्मतनगर प्रोपरामटर जयेश पटेल द्वारा दी गई है। जो कि आगामी खरीब सीजन में कृषकों को बेचने के लिए रखी गई। मौके पर डिप्टी का डायरेक्टर कर्क राशि के जिला बीच में रिक्शा निरीक्षक रंजीत डावर द्वारा तत्काल मौका पंचनामा बनाकर कपास का बीज जप्त कर लिया गया और आरोपी जयेश पटेल उदय सिंह पिता अमन सिंह मायावती के विरोध चंद्रशेखर आजाद नगर थाने में भारतीय दंड विधान 1860की धारा420, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955की धारा 3,7, बीज (नियतरण)1968 की धारा 3के तहत मामला दर्ज करवाया गया।