कश्मीर में आईडी देखकर आतंकी मार रहे हैं, इस पर महबूबा मुफ्ती कुछ नहीं बोलती: गृह मंत्री

0
96

ग्वालियर। कश्मीर में आतंकवादी आईडी व पहचान देखकर लोगों को मार रहे हैं। इस पर महबूबा मुफ्ती कुछ नहीं बोलती है। लेकिन ड्रग्स पर बोली। इससे उनकी नियत समझ में आ गई है और देश भी समझ रहा है। हम इस टुकड़े टुकड़े गैंग की मानसिकता को कुचल देंगे। यह बात प्रदेश के गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में कही। वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे और मीडिया से बात कर रहे थे।

डा. मिश्रा ने कालाबाजारी के सवाल पर कहा कि जो भी कालाबाजारी करेगे उसे बख्सा नहीं जाएगा। यह शिवराज सिंह की सरकार है। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और कानून अपना काम कर रहा है। काेयला संकट पर डॉ. मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि कोयला संकट पर सभी दिशा में काम किया जा रहा है। संकट ऐसा नहीं है कि जिसका कोई समाधान न हो। सरकार समाधान की दिशा में काम कर रही है। चार से आठ दिन का काेयला स्टाक करके चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजपथ से लोकपथ की ओर जाने वाली राज माता जिन्होंने कभी पैसे या प्रभाव का स्तेमाल न करते हुए काम किया। उन्होंने न केवल लोक हित में काम किया। बल्कि भाजपा को मजबूत व स्थापित करने की दिशा में काम किया। आज उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगा। ऐसे राजमाता के चरणों मे नमन करने आया हूं।