सबनानी और सारंग से मिले बैरागढ़ के कपड़ा व्‍यापारी, बाजार खुलवाने की मांग

0
344

भोपाल। संत हिरदाराम नगर का कपड़ा बाजार लगभग 2 माह से बंद है! इससे व्यापारी चिंतित हैं व्यापारियों ने सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी से मुलाकात कर बाजार खुलवाने की गुहार की।

कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी की अगुआई में एक शिष्टमंडल ने पहले सबनानी से मुलाकात की और बाद में विश्वास सारंग के बंगले पर पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि लगातार बाजार बंद होने से उनके सामने कर्मचारियों को वेतन देने एवं दुकानों का किराया देने के पैसे भी नहीं बचे हैं। कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। कपड़ा व्‍यापारी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र लालवनी ने कहा कि अब बाजार जल्द से जल्द खोलना चाहिए। लालवानी के अनुसार मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज दोपहर 2:30 बजे आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में दुकान खोलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। शिष्टमंडल में रमेश कुमार जनयानी, कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी वासुदेव वाधवानी सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।

छोटे एवं मध्यम व्यापारियों पर पड़ी मार
लगातार बाजार बंद होने से छोटे एवं मध्यम व्यापारियों पर बड़ा आर्थिक संकट पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि उनके पास परिवार का खर्च चलाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं। कई व्यापारी लगातार बाजार खुलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कपड़े के अलावा बर्तन, रेडीमेड, फोटो, मोबाइल एवं सराफा व्यापारी भी अब जल्द से जल्द व्यापार खोलने की मांग कर रहे हैं।