जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह की बैठक, डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद

0
140

राजधानी दिल्ली में गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक चल रही है। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा और कई वरिष्ठ खुफिया अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में घाटी की वर्तमान परिस्थिति पर बात हो रही है। हाल ही में अजित डोभाल जम्मू कश्मीर में कई दिन बिताकर वापस लौटे हैं। वह घाटी की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद डोभाल घाटी पहुंचे थे ताकि सरकार के फैसले को लेकर घाटी के लोगों की राय ले सकें।

डोभाल जम्मू कश्मीर में 11 दिन तक रहने के बाद दिल्ली वापस लौटे थे। डोभाल ने घाटी के दौरे पर यह सुनिश्चित किया कि किसी को भी जान-माल का नुकसान न हो। उनके दौरे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह स्थानीय लोगों से बातचीत करते दिखे थे। उन्होंने शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया।

अपने जम्मू दौरे के दौरान डोभाल ने जम्मू कश्मीर में सुबह-शाम संबंधित सुरक्षा अधिकारियों से लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। इस दौरान वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित इलाके अनंतनाग में भी नजर आए और स्थानीय लोगों से बातचीत करते दिखे थे।