दिल्‍ली में भाजपा सांसदों के लिए दो दिवसीय ‘अभ्‍यास वर्ग’ शुरू, सीखेंगे सियासत के गुर

0
251

नई दिल्‍ली । भाजपा के लोकसभा और राज्‍यसभा सांसदों के लिए आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘अभ्‍यास वर्ग’ की शुरुआत हो गई है। संसद भवन लाइब्रेरी में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसदों को पार्टी की विचारधारा से लेकर संगठन के गुर सिखाए जाएंगे। इस बार भाजपा के 125 से ज्‍यादा सांसद ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर संसद भवन पहुंचे हैं।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के मौजूद रहने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जबकि अमित शाह पहले दिन का समापन भाषण देंगे।

इस कार्यक्रम में अलग अलग तरह के कुल नौ सत्र होंगे। कार्यक्रम में बताया जाएगा कि संसद के भीतर और बाहर सांसदों का आचरण कैसा होना चाहिए। साथ ही जनता से जुड़ने के बारे में भी टिप्‍स दिए जाएंगे। यही नहीं सांसदों को यह भी बताया जाएगा कि पार्टी की विचारधारा को कैसे बढ़ाया जाए।

अभ्यास वर्ग में सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। पार्टी के संसदीय कार्यालय की ओर से सभी सांसदों को तीन और चार अगस्त को दिल्ली में ही रहने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह सांसदों को कई अहम मुद्दों और विषयों के बारे में जानकारी देंगे। बता दें कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं, सांसदों और नेताओं के लिए अक्‍सर ही ऐसे कार्यक्रमों का अयोजन करती है।