डिप्टी कलेक्टर ने टाली शादी,आज बजनी थी शहनाई

0
252

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन हो चुका है। राज्य सरकारें भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐतिहातन कई कदम उठा रही हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य प्रशासनिक सेवा के तहत चयनित डिप्टी कलेक्टर ने अपनी शादी टाल दी है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। आज उनकी शादी होनी थी।

रायपुर के डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल की शादी भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी आयुष के साथ गुरुवार को होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शादी स्थगित हो गई है। शादी स्थगित करने के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने कहा, “अगर हम आज शादी के बंधन में बंधते तो समाज के लिए एक गलत मिसाल कायम कर रहे होते.”
बता दें, कोरोना के कारण पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। अब तक देशभर में 609 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें से 43 विदेशी हैं। 40 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है।