पीएम मोदी का 2 द‍िवसीय तम‍िलनाडु दौरा,

0
44

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर हैं. इस दौरान वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे. इसके बाद वे लक्षद्वीप, और केरल का दौरा भी करेंगे. इस दौरे में पीएम मोदी कई बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. साथ ही, वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए.

अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ये बताया

सोमवार (1 जनवरी) को पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट में अपने कार्यक्रम के बारे में बताया. पीएम मोदी ने लिखा, ”अगले दो दिनों में मैं तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. कार्यक्रमों की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी, जहां मैं भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा. एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया जाएगा. इन कार्यों से कई लोगों को लाभ होगा.”