दिल्ली में 20 हजार से अधिक घर किए गए ‘होम-क्वारंटाइन’

0
163

दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए 20 हजार से अधिक घरों को होम-क्वारंटाइन किया गया है. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने यह जानकारी दी है. बैजल ने आज ट्वीट कर दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में खाद्य वितरण केंद्रों (PDS Centre) की संख्या को 500 से बढ़ाकर 2500 करने का निर्णय लिया गया है.

LG अनिल बैजल ने कहा कि इस समय सोशल डिस्टेंस (Social Distancing) को सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है. हमें कुछ खाद्य वितरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग के मानदंडों के उल्लंघन के बारे में रिपोर्ट मिली है. उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उचित तरीके से पालन किया जा सके. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है.

होम क्वारंटाइन पर सख्ती से निगरानी के आदेश

अनिल बैजल ने कहा कि जीएनसीटीडी ने 20 हजार से अधिक घरों की पहचान होम क्वारंटाइन के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को मेरी सलाह है कि सोशल डिस्टेंसिंग और होम क्वारंटाइन पर बहुत सख्ती से निगरानी रखी जाए. इसका उल्लंघन करता हुआ कोई भी व्यक्ति पाया जाता है उसपर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि हम चिकित्सा सुविधा में विस्तार की दिशा में अलग से कार्रवाई कर रहे हैं.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में एक हजार से ज्यादा लोगों के तब्लीगी जमात में शामिल होने की खबरें आई हैं. जमात में शामिल होने वाले कई लोगों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जिनमें से कई में कोरोना के संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. इन सभी की निगरानी की जा रही है.