पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सभी कॉन्ट्रेक्ट वाले प्लेयर्स ने इमरजेंसी फंड में दिए 50 लाख

0
271

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी सामने आकर अपना योगदान दे रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सभी कॉन्ट्रेक्ट वाले प्लेयर्स ने 50 लाख पाकिस्तानी रुपया सरकार के इमरजेंसी फंड में देने का एलान किया है. इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना वायरस के मरीजों के ईलाज में होगा.

पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, ”पाकिस्तान के सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी एक दिन की सैलेरी नहीं लेंगे. वहीं जनरल मैनेजर या उससे ऊपर की पोस्ट पर जो भी लोग हैं वो अपनी दो दिन की सैलेरी इमरजेंसी फंड में देंगे.” पीसीबी चीफ एहसान मनी ने कहा है कि उनका बोर्ड मुश्किल वक्त में सरकार के साथ खड़ा है.

एहसान मनी का कहना है कि भले ही इस वक्त क्रिकेट थम गया हो, लेकिन सरकार की प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई होनी चाहिए. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेटर्स को महीने में पीसीबी की ओर से 5 से 12 लाख रुपया सैलेरी दी जाती है. हालांकि खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस अलग है.

बांग्लादेश के क्रिकेटर्स भी आए आगे

बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अनूठी मिसाल पेश की है. 27 बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने अपनी आधी सैलेरी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान देने का फैसला किया है. बांग्लादेशी खिलाड़ियों का मानना है कि इस मुश्किल वक्त में हर तरह से सहयोग देने की जरूरत है.