खिलाड़ियों के लिए आई खुशखबरी, नहीं छिनेगा टोक्यो का टिकट

0
148

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) के टोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने के बाद से उन खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल उठ रहे थे जो पहले ही इन खेलों के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. इस मुद्दे पर आईओसी (IOC) ने बड़ा बयान देते हुए गुरुवार को बताया कि जो खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं उन्हें दोबारा से इस प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह खबर नीरज चोपड़ा, मैरीकॉम, बजरंग पूनिया जैसे भारतीय खिलाड़ियों के लिए राहत लाई है जो टोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटा चुके हैं.

क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला
आईओसी (IOC) ने टोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करके अगले साल 2021 में कराने का फैसला किया था. इन खेलों में 11 हजार खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था जिसमें 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं. आईओसी ने गुरुवार को 32 अंतरराष्ट्रीय खेल फेडरेशन के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया.

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि साल 2021 में होने ओलिंपिक के लिए कब और कैसे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट रखे जाएंगे. इन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ओलिंपिक से पहले लगभग तीन महीने का समय चाहिए. हालांकि उन्होंने साफ किया कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं उनको दोबारा ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी. वहीं जिन देशों ने ओलिंपिक कोटा हासिल किए हैं उन्हें भी फिर से ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी.

एक साल के लिए स्थगित हो चुके हैं टोक्यो ओलिंपिक
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinjo Abe) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) के साथ बातचीत में टोक्यो ओलिंपिक खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने का फैसला किया था. आबे ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से बात करने के बाद कहा था, ‘मैंने खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने की पेशकश की और अध्यक्ष बाक ने इस पर शत प्रतिशत सहमति जतायी.’ बाक ने खेलों के फिर से आयोजन को लेकर कहा कि अभी ओलिंपिक खेलों की तारीखों को लेकर स्थिति साफ नहीं है लेकिन यह तय है कि यह अगले साल गर्मियों से पहले नहीं होंगे.