साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी

0
66

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की घोषणा भी जल्दी ही किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक भारत एक बार फिर से दो अलग अलग टीम के साथ दो सीरीज में उतर सकता है। नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम और पूर्व दिग्गज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ होंगे।

भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के समाप्त होने के बाद घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 से 19 जून के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलना है। इस सीरीज का कार्यक्रम सामने आ चुका है। भारत दौरे पर आने वाली साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ भारत नए कोच की देखरेख में खेलने उतर सकता है। भारत के आयरलैंड दोरे पर भी लक्ष्मण को ही कोचिंग की जिम्मेदारी संभालनी है। खबरों की माने तो वीवीएस को यह जिम्मा सौंपा जाना है। अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लक्ष्मण टीम के साथ होंगे जिसकी कमान शिखर धवन को दी जा सकती है। वहीं मुख्य टीम के साथ द्रविड़ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है। दूसरा टी20 मुकाबला कटक में 12 जून को होना है। 14 तारीख को होने वाले तीसरे मैच की मेजबानी का जिम्मा वाईजैक को दिया गया है। चौथा मुकाबला राजकोट में 17 जून को खेला जाना है जबकि आखिरी मैच 19 जून को होगा।

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे जबकि श्रीलंका में सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम राहुल द्रविड़ की कोचिंग में रवाना हुई थी। तब द्रविड़ ही एनसीए के प्रमुख हुआ करते थे। अब वीवीएस यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं और वह टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा उठा सकते हैं।

लक्ष्मण ने पहले भी कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है। वो आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोचिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वो बंगाल टीम के साथ भी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर काम कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम

तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डीकाक, रीजा हेनड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिदी, एनरिच नार्खिया, वैन परनेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन, मार्को यान्सेन।