IPL के इस सीजन में तेज गेंदबाजों पर बटलर ने बना डाले इतने रन और तोड़ दिया कोहली का रिकार्ड

0
307

नई दिल्ली। राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आइपीएल सीजन 2022 काफी अच्छा बीता हालांकि उनकी टीम फाइनल में नहीं जीत पाई। जोस बटलर ने इस सीजन में विरोधी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 17 मैचों में चार शतक ये साबित करता है कि उनका फार्म कितना बेजोड़ था। उन्होंने इस सीजन में 863 रन बनाए जिसमें से 620 रन तो उन्होंने सिर्फ तेज गेंदबाजों पर बना डाला और बाकी के रन स्पिनर्स के खिलाफ निकाला।

जोस बटलर ने एक सीजन में तेज गेंदबाजों पर बनाए सबसे ज्यादा रन, कोहली छूट गए पीछे

आइपीएल सीजन 2022 में जोस बटलर ने 620 रन सिर्फ तेज गेंदबाजों पर बनाए और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। दरअसल आइपीएल के एक सीजन में तेज गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर से पहले कोहली पहले स्थान पर थे। कोहली ने साल 2016 में तेज गेंदबाजों पर कुल 609 रन बनाए थे, लेकिन अब साल 2022 में बटलर ने 620 रन बनाते हुए बटलर पहले नंबर पर आ गए हैं।

आइपीएल के एक सीजन में तेज गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 544 रन बनाए थे। गेल ने ये कमाल साल 2013 में किया था और इसी साल माइक हसी ने भी 543 रन बनाए थे और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। आइपीएल 2020 में तेज गेंदबाजों पर केएल राहुल ने 534 रन बनाए थे और वो पांचवें नंबर पर हैं तो वहीं 530 रन के साथ डेविड वार्नर इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।

आइपीएल के एक सीजन में तेज गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-

620 रन- जोस बटलर (IPL 2022)

609 रन- विराट कोहली (IPL 2016)

544 रन- क्रिस गेल (IPL 2013)

543 रन- माइक हसी (IPL 2013)

534 रन- केएल राहुल (IPL 2020)

530 रन- डेविड वार्नर (IPL 2016)