सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतकों के मामले में वार्नर से आगे निकले रुट, जानिए कौन है No-1 ?

0
138

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने का कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली 70 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं और अब उनके बाद दूसरे नंबर पर जो रूट आ गए हैं। जो रूट, एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोंककर, डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए हैं।

रूट का यह 44वां इंटरनेशनल शतक था, जबकि वॉर्नर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 43 शतक लगा चुके हैं। हालांकि रूट के लिए नंबर-1 पर पहुंचना या नंबर-2 पर बने रहना बेहद मुश्किल रहने वाला है। दरअसल, रूट बस टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं और ODI एवं टी20 फॉर्मेट में उनको इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया जाता है, वहीं विराट कोहली, डेविड वॉर्नर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। ओवरऑल बात करें तो सचिन के नाम पर 100 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं, वहीं रिकी पोंटिंग 71 इंटरनेशनल सेंचुरी के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं।

तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम हैं, वहीं चौथे स्थान पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने कुल 63 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी हैं। लेकिन नवंबर 2019 के बाद से कोहली एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। विराट फिलहाल सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से एक कदम ही दूर हैं, मगर इसका इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।