आइसीसी खिताब नहीं जीतने के लिए विराट कोहली जिम्मेदार नहीं

0
95

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब न्यूजीलैंड से हारकर गंवा दिया। टीम इंडिया की इस हार के बाद विराट कोहली की आलोचना की जा रही है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा उनके समर्थन में आ खड़े हुए हैं। आकाश चोपड़ा मानना है कि, पिछले कुछ साल में भारत ने आइसीसी खिताब नहीं जीते हैं उसके लिए विराट कोहली की कप्तानी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, इसके लिए कोहली जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि समस्या कहीं और है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, भारतीय क्रिकेट टीम आइसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है तो इसके लिए कप्तान विराट कोहली जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का भी उदाहरण दिया और कहा कि, उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया तीन-तीन आइसीसी टूर्नामेंट्स में फेल रही थी। उन्होंने कहा कि, 2013 से लेकर अब तक हमने कुल छह आइसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया जिसमें से तीन धौनी की कप्तानी में खेले थे। तो क्या हम सिर्फ कप्तानी की वजह से खिताब गंवा रहे हैं। मुझे तो ऐसा नहीं लगता है और सिर्फ कप्तानी को मत देखिए। हमें ये भी देखना चाहिए कि, पूरी टीम को भी अपनी क्षमता के मुकाबिक खेलना होता है। ये टीम गेम है और हर खिलाड़ी को जिम्मेदार होने की जरूरत है।

टीम इंडिया की बात करें तो इस टीम ने आखिरी आइसीसी खिताब एम एस धौनी की कप्तानी में साल 2013 में जीता था। उस साल भारत ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप समेत कुल छह आइसीसी टूर्नामेंट्स हुए और इनमें से एक भी टाइटल को भारतीय टीम नहीं जीत पाई। टीम को 3 बार फाइनल में और 3 ही बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल गंवाया था तो वहीं 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।