अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा, ईरान ने 2.4 किलो उच्च संवर्धित यूरेनियम किया तैयार

0
105

तेहरान। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) का कहना है कि ईरान ने हथियार में प्रयुक्त होने लायक 2.4 किलो संवर्धित यूरेनियम तैयार किया है। तेहरान ने इसे अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते की सीमा से बाहर रखा है। आइएईए चीफ राफेल ग्रोसी ने कहा कि यूरेनियम को 60 फीसद तक संवर्धित करने का काम अप्रैल से जारी है। कई सप्ताह से ग्रोसी संकेत दे रहे हैं कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम की दिशा को लेकर चिंतित हैं।

इस खबर से ईरान के सामने कठिनाई पैदा हो जाएगी। देश ने 2015 में अमेरिका एवं अन्य देशों के साथ ऐतिहासिक समझौता किया था। प्रतिबंध हटाने के बदले अपने परमाणु भंडार को सीमित करने के लिए देश तैयार हो गया था। हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2018 में समझौते से बाहर होने के बाद ईरान ने समझौते के विभिन्न पहलुओं की उपेक्षा शुरू कर दी, लेकिन अब नए अमेरिकी प्रशासन के साथ समझौता बहाल करने के लिए बातचीत चल रही है।

परमाणु बातचीत में गतिरोध नहीं, पर कठिन मुद्दा : ईरान

ईरान का मानना है कि विश्व शक्ति के साथ 2015 के परमाणु समझौते को फिर से जीवित करने की राह की रुकावटें जटिल हो गई हैं, लेकिन दुरूह नहीं हैं। प्रवक्ता ने मंगलवार को इस बात से इन्कार किया कि बातचीत रुक गई है। ईरान और विश्व की छह शक्तियां अप्रैल से वियना में समझौता करने में जुटी हैं। वार्ताकार तेहरान और वाशिंगटन के लिए क्रमश: परमाणु गतिविधि एवं प्रतिबंध पर उठाए जाने वाले ऐसे कदमों की तलाश करने में जुटे हैं जिससे समझौता बहाल हो सके।