बच्चों के साथ कथित IS आतंकी महिला के प्रत्यर्पण को तैयार न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया से की पैरवी

0
96

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सोमवार को कथित इस्लामिक स्टेट आतंकी महिला और उसके दो बच्चोंं के प्रत्यर्पण मामले में सहमति प्रकट की। ये सब फरवरी से तुर्की (Turkey) की हिरासत में हैं। इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच तनाव शुरू हो गया है क्योंकि महिला दोनों देशों की नागरिक थी बाद में ऑस्ट्रेलिया ने अपने आतंकरोधी कानून के तहत इसे रद कर दिया था।

महिला और उसके बच्चों को सीरिया से अवैध तरीके से तुर्की में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। न्यूजीलैंड मीडिया में उसका नाम सुहायरा आडेन बताया गया था। यह जानकारी तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने दी। तुर्की ने उसकी पहचान केवल नाम के शुरुआती अक्षरों S.A. से की थी। गिरफ्तारी के वक्त वह 26 साल की थी। प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्डर्न ने मामले पर कहा कि न्यूजीलैंड ने अपने अंतरराष्ट्रीय जिम्मेवारियों को देखते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की है और किसी से नागरिकता यूं नहीं छीन सकती। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया से मैंने कहा है कि महिला को वापसी की अनुमति मिलनी चाहिए। उसकी उम्र 6 साल थी जब परिवार ऑस्ट्रेलिया चला गया था और 2014 तक वहां रही इसके बाद वो ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट पर सीरिया चली गई।’