न्यू ईयर स्पेशल: इस साल न्यू ईयर को स्पेशल बनाने के लिए ऐसे प्लान करे बेस्ट हाउस पार्टी, दोस्त भी करेंगे तारीफ

0
15

नए साल को आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और हर कोई नए साल का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ज्यादातर लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करते हैं ओर इस साल भी सभी न्यू ईयर की पार्टी के बारे में सोच रहे हैं। कई लोग क्लबों में पार्टी करते हैं तो कई लोग होटलों में पार्टी प्लान करते हैं। लेकिन इस बार अगर आपका कहीं बाहर जाने का मन नहीं है। या किसी वजह से आप बाहर पार्टी करने नहीं जा सकते हो तो, ये पार्टी आइडीया आपके लिए बेस्ट है। आप इस बार हाउस पार्टी कर सकते हो। अगर आपको हाउस पार्टी बोरिंग लगती हैं। तो आप इस तरीके से अपनी पार्टी को इंट्रस्टिंग बना सकते हैं जिससे की आपका न्यू ईयर स्पेशल और डिफरेंट तो होगा ही और आपकी फैमली और फ्रेंड हमेशा ही इस पार्टी को याद रखेंगे।

टेस्टी फुड

टेस्टी खाना और स्नैक्स अपनी पार्टी में रख सकते हो जो कि सभी को बहुत पसंद होते है, और टेस्टी खाना सभी पार्टी की शान होता है। ऐसे में हाउस पार्टी प्लान करते समय आप सभी की पसंद का खाना और स्नैक्स शामिल कर सकते हैं।

थीम पार्टी

इस साल न्यू ईयर पर आप थीम पार्टी कर सकते हो जो कि आपकी पार्टी को और भी स्पेशल बना देगा। आप पार्टी में डीजे शामिल कर के आपनी पार्टी को डीजे नाइट में भी कन्वर्ट कर सकते हो जिससे की आपकी फैमली और फ्रेंड्स फुल नाईट एन्जॉय कर सकते हैं।

कॉकटेल पार्टी

न्यू ईयर की रात में घर पर कॉकटेल पार्टी प्लान करना भी बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे मे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी में शामिल होकर आप न्यू ईयर की पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं। वहीं कॉकटेल पार्टी में आप गेस्ट के लिए कुछ टेस्टी ड्रिंक्स को भी शामिल कर सकते हैं।

गेम्स

न्यू ईयर के दिन आप फैमली और फ्रेंड्स के साथ गेम्स खेलकर आप न्यू ईयर पार्टी को स्पेशल बना सकते हैं। ऐसे में आप गेस्ट के साथ चिट गेम्स, अंताकक्षरी और पासिंग द पार्सल जैसे खेल ट्राई करके नए साल के पार्टी को बेस्ट एन्जॉय कर सकते हैं।