‘2024 में PM मोदी को हिंदू हृदय सम्राट के रूप में किया जाएगा पेश’, शशि थरूर का BJP पर तंज

0
48

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं. इसके बाद 14 फरवरी को पीएम. अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि पीएम मोदी को 2024 में हिंदू ह्रदय सम्राट के तौर पर पेश किया जाएगा.

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने BJP पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया है. थरूर ने कहा है कि अगले साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन होना है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. इस बीच पीएम मोदी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए भी तैयार हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर थरूर ने इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट का हवाला दिया. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम मोदी ने अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए थरूर ने कहा कि 2024 में बीजेपी अपने असली संदेश पर लौटेगी और नरेंद्र मोदी काो देश के सामने हिंदू ह्रदय सम्राट के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.