वीर बाल दिवस: साहिबजादों की शहादत को पीएम मोदी ने किया नमन, कहा- आने वाले 25 साल बेहद अहम

0
32

आज वीर बाल दिवस के मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुझे बेहद ही खुशी हो रही है कि हमारा देश गुलामी की मानसिकता को छोड़कर आगे बढ़ रहा है। आज के भारत के लिए साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रीय प्रेरणा का विषय बन गया है…

आज देश वीर बाल दिवस के मौके पर पीएम मोदी आज भारत मंडपम में पहुंचे। यहां पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीय की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि वीर बाल दिवस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UAE और ग्रीस में भी वीर बाल दिवस से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी, उनके महान करतूतों से सीखेगी।

गुलामी की मानसिकता से आगे निकल रहा देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि आज का भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकल रहा है। आज के भारत को अपने लोगों पर, अपने सामर्थ्य पर,अपनी प्रेरणाओं पर पूरा-पूरा भरोसा है। आज के भारत के लिए साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रीय प्रेरणा का विषय है। आज के भारत में भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान, गोविंद गुरु का बलिदान पूरे राष्ट्र को प्रेरणा देता है।

आने वाले 25 साल अहम

इस दौरान पीएम मोदी ने युवा शक्ति के अवसरों के बारे में भी कुछ खास कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल हमारी युवा शक्ति के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आ रहे हैं। भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में, समाज में पैदा हुआ हो उसके सपने असीम हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए सरकार के पास स्पष्ट रोड मैप है, स्पष्ट विजन है, स्पष्ट नीति है और नीयत में कोई खोट नहीं है।

कार्यक्रम में मौजदू रहे ये लोग

वीर बाल दिवस के के इस कार्यक्रम मे दौरान भारत मंडपम में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और BJP के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रधानमंत्री को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी समेत सिख संगत उपस्थित रहे। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी।