मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, राज्य में बर्फबारी और बारिश के आसार

0
446

देहरादून। राज्य में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश पहले से ही शीतलहर की चपेट में है। हरिद्वार सहित तराई के इलाकों में घना कोहरा पसरा हुआ है।
राज्य मौसम विभाग ने आगामी 21 और 22 दिसंबर को राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने की जानकारी दी है। विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की प्रदेश में 2500 फिट से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।
पिछले दिनों हुए हिमपात के बाद से केदारनाथ सहित चारों धामों में 6 से 10 फिट बर्फ जमा है। हरिद्वार और उधमसिंहनगर में अगले 24 घंटे कोहरा छाया रहेगा, जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है।
वहीं राज्य इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार है। मसूरी, धनौल्टी, औली, नैनीताल, कौसानी आदि पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ है। ऐसे में राज्य में ताज़ा हिमपात होने की संभावना से और ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद बढ़ गयी है।