ऑफेंसिव मोड में काम करेगी BJP की आइटी सेल, कार्यशाला को सीएम योगी आदित्यनाथ भी करेंगे संबोधित

0
111

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 में इंटरनेट मीडिया का व्यापक स्तर पर प्रयोग करना चाहती है। इसी अभियान को धार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को अपनी इंटरनेट मीडिया के साथ ही आईटी विभाग की टीम की बैठक कर रही है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जा रही इस बैठक को लेकर आइटी सेल के संयोजक कामेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा की आइटी सेल अब ऑफेंसिव मोड में काम करेगी। अब हम सेल की टीम के साथ कार्टून तथा कैरिकेचर के माध्यम से विपक्ष को बेनकाब करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने सोशल मीडिया टीम को बूथ लेवल तक पहुंचाया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब चुनावी रैलियां पहले जैसी नहीं होंगी। ऐसे में वर्चुअल माध्यम की उपयोगिता बढ़ी है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा आइटी सेल की इस वर्कशॉप को सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में तीन बजे से संबोधित करेंगे। उनके साथ भाजपा आइटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय भी कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा उत्तर प्रदेश की इंटरनेट मीडिया टीम भी मौजूद रहेगी।

भारतीय जनता पार्टी की आइटी तथा इंटरनेट मीडिया सेल की शुक्रवार को अहम बैठक है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल तथा भाजपा इंटरनेट मीडिया सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय भी भाग लेंगे। बैठक शाम को चार बजे तक चलेगी। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के सोशल मीडिया प्रमुख भी हिस्सा लेंगे। लखनऊ की इस एकदिनी कार्यशाला में भाजपा आईटी व सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहकर आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के संयोजक व सहसंयोजकों का कार्ययोजना के संदर्भ में विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन करेंगे।