ग्रामीण स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी भाजपा, चार सदस्यीय टीम करेगी मतदाता सूची का सत्यापन

0
74

कानपुर। पंचायत चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में भी गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है। मतदाता सूची का अभी से सत्यापन हो सके और उसके हिसाब से मतदाता सूची पुनरीक्षण के समय उसमें संशोधन कराया जा सके, इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित की जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनावों में जबरदस्त सफलता के बाद भाजपा आत्मविश्वास से लबरेज हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से हर कदम पर चीजों को पूरी तरह पक्का कर लेना चाहती है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग रणनीति बनाई गई है। इसमें मंडल स्तर पर प्रत्येक सप्ताह बैठकें करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही गांवों में बूथ स्तर पर चुनाव को लेकर हर वर्ग से जुड़े पदाधिकारियों का सक्रिय कर संगठन को तैयार भी करना है।

इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता सूची का सत्यापन भी पार्टी कराने की तैयारी कर रही है। इसमें गांव के ही चार लोगों को जोड़ा जा रहा है ताकि मतदाता सूची में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए। अब भी मतदाता सूची में बहुत से नाम ऐसे हैं जो उस क्षेत्र में या तो नहीं रहते, या उनका निधन हो चुका है। उसी गांव का होने की वजह से ये लोग आसानी से उन नामों को पकड़ सकते हैं। इतना ही नहीं चुनाव से पहले सभी गांवों में महिलाओं की टोली बनानी है। इसमें पांच सदस्यों को रखना है। इनको भी बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। महिलाओं की घर के अंदर तक पहुंच रहती है, इसलिए ये घर में महिलाओं तक पार्टी की उपलब्धियों को पहुंचाएंगी।