वाराणसी ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम 2021: भाजपा के दांव पर पेंच फंसाने में जुटी सपा

0
196

वाराणसी। पूर्वांचल में पंचायत चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है। अंतिम दौर में ब्‍लॉक प्रमुख का चुनाव होने के साथ ही पंचायत चुनावों का रोमांच शाम को परिणाम के साथ ही थम जाएगा। दूसरी ओर वाराणसी में उम्‍मीदवारों की रातें जहां बीडीसी की अपने पक्ष में संंख्‍या जुटाने में बीती वहीं अपने पाले के बीडीसी प्रत्‍याशियों की रखवाली अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए चुनौती रही। परिणाम से पूर्व सभी उम्‍मीदवार और सियासी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में अंतिम क्षण तक लगे रहे। बहरहाल शनिवार को मतदान का दिन निर्धारित है, दोपहर तीन बजे के बाद वोटों की गिनती होगी। इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन रणनीति में सफल रहा।

वाराणसी में सुबह 11 बजे मतदान का उत्‍साह चरम पर नजर आया इस दौरान काशी विद्यापीठ सहित विभिन्‍न ब्‍लाकों में मतदाताओं की कतार नजर आई। बडागांव ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन से पहले महिला सदयों की जांच करने के लिए महिला पुलिस व गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।

काशी विद्यापीठ ब्लाक में सपा व भाजपा होगी आमने-सामने : नाम वापसी के दिन किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए दोनों यानी भाजपा समर्थित रेनू पटेल व सपा समर्थित रीता यादव चुनाव मैदान में होंगी। ब्लाक में मतदान के लिए एक बूथ बनाया गया है। ब्लाक में वोटर यानी बीडीसी सदस्य 119 हैं। इसमें 49 महिलाएं हैं।

ब्लाकों में चुनाव और मैदान में प्रत्याशी की स्थिति

बड़ागांव : सुजीत कुमार सिंह, नूतन

पिंडरा : सुनील यादव, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, नरेंद्र पाल

काशी विद्यापीठ : रेनू पटेल, रीता यादव

चिरईगांव : अभिषेक कुमार व हीरावती

निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख

चोलापुर : लक्ष्मीना देवी

सेवापुरी : रीना कुमारी

आराजीलाइन : नगीना सिंह पटेल

हरहुआ : विनोद कुमार उपाध्याय