2022 तक 5,628 लाभार्थियों को मिलेगी पीएम स्वनिधि

0
303
DJH¥æÁ×»ÉU¸ Ñ ¥ÚU¨ßÎ ·é¤×æÚU Âæ¢ÇUðØÐ Áæ»ÚU‡æ

आजमगढ़: कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडरों के लिए उम्मीद की लौ बनी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की कवायद तेज हो गई है। 31 मार्च 2022 तक 5,628 लाभार्थियों को योजना के लाभ से आच्छादित करा दिया जाएगा।

कोरोना काल में प्रधानमंत्री स्वनिधि से आर्थिक मदद मिलने के बाद व्यापार को फिर से खड़ा करने में काफी मदद मिली। अब तक नगर पालिका परिषद और आसपास गांवों के 5,628 ठेला, खोमचा, रेहड़ी वालों को योजना के तहत बैंकों से 10 हजार रुपये आर्थिक मदद का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष उससे अधिक 5909 स्ट्रीट वेंडरों ने आनलाइन आवेदन किया गया है। इसमें से सत्यापन के बाद अब तक 5313 आवेदन पत्रों की मंजूरी मिल चुकी है। जिसमें से 4,800 लाभार्थियों के खातों में आनलाइन धनराशि भेजी जा चुकी है, जो लक्ष्य का 85 फीसद है।

”पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की लगातार मानीटरिग की जा रही है। विभागीय और नगर पालिका परिषद की टीम सभी लाभार्थियों से लगातार संपर्क में रहती है। इन्हें समय से ऋण अदायगी के लिए प्रेरित करती है। काफी संख्या में लाभार्थियों ऋण दिया जा चुका है। 2022 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

-अरविद कुमार पांडेय, पीओ डूडा।