कांग्रेसियों के बारे में विवादित बयान पर रामेश्‍वर शर्मा को दिग्‍विजय ने ललकारा, बोले- जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे

0
270

भोपाल। मप्र विधानसभा के पूर्व सामयिक अध्यक्ष व हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेसियों को लेकर दिए गए एक विवादित बयान बयान को लेकर अब पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्‍विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने रामेश्‍वर शर्मा को ललकारते हुए कहा है कि मैं कांग्रेसी हूं और जिसमें ताकत हो, मेरे घुटने तोड़ दे। इतना ही नहीं, दिग्‍विजय इसके लिए रामेश्‍वर शर्मा के आवास पर भी पहुंचने को तैयार हैं। साथ ही उन्‍होंने रामेश्‍वर शर्मा के लिए ईश्‍वर से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और कहा कि मैं गांधीवादी हूं और हिंसा का जवाब अहिंसा से देने में यकीन रखता हूं।

गौरतलब है कि हुजूर विधायक और भाजपा नेता रामेश्‍वर शर्मा ने रातीबड़ क्षेत्र के कलखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस का आदमी इधर आए तो उसके घुटने तोड़ दो। दलालों को नो एंट्री। दलाली नहीं करने देंगे, तभी नगर सुरक्षित रहेगा। दिग्विजय सिंह आए, कुछ करके गए क्या? शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा किस प्रकार लोगों को भड़का रहे हैं, ये कैसी है इनकी भाषा…? पहले सिंधी समाज के बारे में, फिर राजपूत समाज के बारे में और अब कांग्रेस के बारे में। कितना अहंकार, सत्ता का कितना नशा…?

अब दिग्‍विजय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूं। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा। 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जाकर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा।
दिग्‍विजय सिंह के बाद उनके कट्टर समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट करते हुए रामेश्‍वर शर्मा को ललकारा।