सियाचिन में तैनात जवानों को नहीं मिल रहा पौष्टिक खाना – कैग की रिपोर्ट में कई चौकानें वाले खुलासे

0
280

नई दिल्ली। कैग की रिपोर्ट में सियाचिन में रह रहे सेना के जवानों की हालत का खुलासा हुआ है। क्विंट की एक खबर के अनुसार कैग ने, “भारत सरकार-सुरक्षा सेवाएं व सेना” नामक अपनी रिपोर्ट में लिखा है की सियाचिन में तैनात सैनिकों को जरूरी सामान भी उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात जवानों को जैसा पौष्टिक आहार मिलना चाहिए, वैसा भोजन उन्हें नही दिया जाता है। सैनिकों को अन्य जरूरी समान जैसे स्नो गॉगल्स, बहुउपयोगी जूते भी नही मिलते हैं।
कैग की उक्त रिपोर्ट राज्यसभा में तो रखी गयी थी किन्तु लोकसभा में पेश नही की जा सकी, जिसके कारण उसे जारी नही किया गया है। सूत्रों के माध्यम से इस रिपोर्ट के जो अंश बाहर आये हैं उनके मुताबिक सैनिकों को पुरानी जैकेट, मास्क व स्लीपिंग बैग दिए जाते हैं। जवानों को दी जाने वाली डाइट की पौष्टिकता से भी समझौता किया जा रहा है। भोजन की मात्रा भी आवश्यकता से काम दी जाती है। रिपोर्ट के अनुसार सियाचिन जैसी ऊंचाई वाले इलाकों में मुस्तैद जवान बेहद मुश्किल हालातों में काम कर रहे हैं।