एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में कोरोना की दस्तक

0
441

कोरोना वायरस ने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में भी दस्तक दे दी है। एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी (मुंबई) में कोरोना से पीड़ित 46 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। वह व्यक्ति झुग्गी बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) योजना के तहत बनी बिल्डिंग में रहता था।
बृह्न मुंबई पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि उसका विदेश दौरे का कोई रिकॉर्ड नहीं है। सरकारी सायन अस्पताल में उसकी मौत के बाद बिल्डिंग के करीब 300 निवासियों और 30 दुकानों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

मरने वाले व्यक्ति की पास के एकेजी नगर में गारमेंट शॉप थी। बता दें कि धारावी मुंबई में 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पर लाखों दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारी रहते हैं।