ठगी का ठिकाना है oyo-होटल एसोसिएशन

0
368

हरिद्वार।। ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी oyo पर देश भर के होटल व्यवसायी पहले से ही धोखाधड़ी और भुगतान न करने का आरोप लगा रहे हैं। अब धर्मनगरी हरिद्वार की बजट होटल एसोसिएशन ने भी ओयो को ठगी का नया ठिकाना बताया है।

आज एसोसिएशन ने यहां पत्रकार वार्ता कर ओयो पर गंभीर आरोपो की झड़ी लगा दी। oyo पीड़ित व्यवसायियों ने एक एक कर अपनी समस्याएं और कंपनी द्वारा किये जा रहे शोषण को मीडिया के सामने रखा। oyo पर आरोप लगाए की वो यात्रियों से ऑनलाइन बुकिंग के समय पर ही पैसे ले लेती है लेकिन महीनों बाद भी होटल संचालकों को भुगतान नही करती है। ऐसे में होटल व्यवसायियों को बिजली का बिल, कर्मचारियों की तनख्वा आदि देने के भी लाले पड़ गए हैं।
इतना ही नही oyo विभिन्न प्रकार के उपकार लगाकर होटल व्यवसायियों का आर्थिक शोषण कर रही है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया की oyo का ये फ्रॉड (fraud) बहुत बड़ा और गहरा है। यदि इस पर सरकार ने संज्ञान लेकर अंकुश न लगाया तो होटल व्यवसाय की कमर टूट जाएगी।

बजट होटल असोसिएशन के मीडिया प्रभारी अखिलेश चौहान ने बताया की उनके खुद के होटल का oyo पर करीब 20 लाख रुपये बकाया है। जिसको देने में ओयो आनाकानी कर रहा है। ऐसे में हम कैसे व्यापार करेंगे?

शहर के बड़े होटल व्यवसायी विभाष मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार को हम होटल व्यवसायिओं के हितों का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक और तो सरकार पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की बात करती है वहीं दूसरी और पहले से ही निवेश किये हुए होटल व्यापारियों के साथ हो रहे इस शोषण पर मौन है।
श्री मिश्रा ने कहा कि हम सरकार को राजस्व देते हैं लेकिन बाहर की कंपनी आकर हमे व पर्यटकों को लूट रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बजट होटल एसोसिएशन पर्यटन मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगी।

Vibhash mishra