महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र नेता पर हमले को लेकर छात्रों ने निकाली न्‍याय यात्रा

0
99

वाराणसी। महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र नेता राहुल राज के ऊपर हुए हमले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नंबर तीन से छात्रों ने सोमवार दोपहर न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान छात्र नेताओं ने मांग किया कि जल्‍द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्‍य होंगे। वहीं पुलिस भी संदिग्‍ध लोगों से पूछताछ के बाद सुराग लगने के बाद भी अभी तक आरोपितों को पकड़ नहीं सकी है। वहीं पूर्व में ही छात्र नेताओं ने पूर्व छात्र नेता पर जानलेवा हमला करने वालों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की धमकी दे चुके हैं।

पूर्व में दिए गए पुलिस प्रशासन को चेतावनी के क्रम में सोमवार को छात्र नेताओं ने महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नंबर तीन से हाथों में पोस्‍टर लेकर न्‍याय यात्रा निकाली। पोस्‍टर के साथ छात्रों ने पूर्व छात्र नेता पर हमले की निंदा करते हुए उनपर हमला करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर अपना रोष व्‍यक्‍त किया। इस दौरान छात्रों ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी भी की। छात्रों ने कार्रवाई न होने पर आगे आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

प्रदर्शन के दौरान 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर पुलिस प्रशासन को आंदोलन करने की छात्रों ने चेतावनी दी। काशी विद्यापीठ गेट नंबर तीन से निकल कर न्याय यात्रा मलदहिया के रास्ते चौराहे पर पहुंच कर समाप्त हो गई।

एक दिन पूर्व रविवार को हुई बैठक में छात्रों ने पुलिसिया कार्रवाई और तौर तरीको पर सवाल खड़े किए। कहा कि 36 घंटे से ऊपर हो चुका है लेकिन अब तक हमलावर और साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर है। यदि अगले 72 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनका आंदोलन सड़कों पर होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। न्याय यात्रा में मुख्यरूप से अभिषेक गिरी, सचिन कुमार, दयाशंकर यादव, मुकेश गिरी, अखिलेश, प्रियांशु, राहुल निषाद इत्यादि छात्र शामिल रहे।

13 जुलाई की रात हुई थी वारदात : 13 जुलाई को कैंट थानांतर्गत घौसाबाद क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे ऑटो रिक्शा सवार बदमाशों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष व अधिवक्ता राहुल राज (27) को गोली मार दी। हमले के दौरान घायल राहुल ने पड़ोसी के घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान रीढ़ में गोली लगने से हालत देर रात तक चिंताजनक बनी रही। घायल को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद शिकायत के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई और आरोपितों को हिरासत में लिया गया मगर कहीं से भी उनकी संलिप्‍तता पुष्‍ट न होने पर उनको छोड़ दिया गया था।