भोपाल में मिले 283 नए मरीज, संक्रमण दर 05 फीसदी

0
64

भोपाल : कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ संक्रमण का प्रकोप लगातार घट रहा है। मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 283 नए मरीजों की पहचान हुई। कुल 5469 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 05 फीसदी रही। इससे एक दिन पहले भोपाल में 3432 सैंपलों की जांच में 287 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 08 फीसदी रही थी। राहत की बात यह भी है कि लगातार दूसरे दिन राजधानी में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

कोरोना का प्रकोप घटने के साथ भोपाल में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी घटते हुए 3000 से नीचे आ गया है। भोपाल में 2976 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 93 मरीज (03 फीसदी) मरीज निजी व सरकारी अस्‍पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज हो म आइसोलेशन में हैं। यहां पर यह भी बता दें कि भोपाल में कोरोना के अब तक कुल 170544 मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को भोपाल में 4378 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

प्रदेश में मिले 1222 संक्रमित
इधर प्रदेश भर में 1222 नए संक्रमित मिले हैं जबकि इंदौर, जबलपुर व विदिशा में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है। नए संक्रमितों की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई है। इनके सैंपल सोमवार को लिए गए थे। अब प्रदेश में संक्रमण दर 2.0 फीसद पर आ गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार 60 हजार सैंपल लिए थे, इनमें से 59180 की जांच रिपोर्ट आ गई है।

कोरोना की रफ्तार भले ही सुस्‍त पड़ गई हो लेकिन सरकार जांच में अभी भी ढिलाई नहीं बरत रही है। यही वजह है कि औसतन 62 हजार जांचे रोज की जा रही हैं। भले ही मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही हो लेकिन अगले 15 दिनों तक जांच में ज्यादा ढिलाई नहीं बरती जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कोरोना की गति कम हुई है, कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या जिस हिसाब से घट रही है, उसके अनुरूप जांचें कम करना ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए अधिक से अधिक जांच करने पर जोर रहेगा।